January 17, 2025
National

दुर्भाग्य है कि संसद सत्र से पहले देश में अस्थिरता पैदा करने वाली चीजें आती हैं : दिनेश शर्मा

It is unfortunate that before the Parliament session, things that create instability come into the country: Dinesh Sharma

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । विदेशी मीडिया हाउस ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) को लेकर भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेर रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि संसद सत्र से पहले विदेशी ताकतों द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते हैं, उसी के आधार पर विपक्ष सदन में हंगामा करता है और सत्र नहीं चलने देता। इस मुद्दे पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा एवं केंद्र सरकार में राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की।

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, यह दुर्भाग्य है। कुछ विपक्षी दलों की सहानुभूति उन लोगों के साथ होती है। जब संसद चलने वाला होता है, तो वो कोई बड़ी घटना करा देंगे। देश में अस्थिरता पैदा करने वाली चीजें संसद के सत्र से पहले आती हैं। वहीं सत्र के खत्म होते ही लोग, उसको बोलना भी बंद कर देते हैं। विदेश से ऐसी घटनाओं की शुरुआत होती है और हमारे देश में इसको प्रचारित किया जाता है। इस पर व‍िपक्ष के लोग सदन में हंगामा करने लगते हैं। उनको सड़क पर भीड़ नहीं मिलती, इसलिए वो सदन में करते हैं। ऐसी प्रवृत्ति से बचना चाहिए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि आज संभल और बांग्लादेश में वही हो रहा है, जो 500 साल पहले बाबर ने किया था। इस पर दिनेश शर्मा ने कहा, इसका तात्पर्य संभल के नागरिकों से नहीं है। वो हमारे सर माथों पर हैं। लेकिन जो नकाब पहनकर आए हैं और अमेरिकन और पाकिस्तानी कारतूस का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में वे खुले आम गोली चलाते दिख रहे है। ऐसे लोग आतंकी प्रवृत्ति के हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का आरोप है कि जब भी संसद चलने वाला होता है, तब विदेशी ताकतें एक रिपोर्ट लेकर आती हैं और विपक्ष उस पर हंगामा करता है। इसको लेकर केंद्र सरकार के राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, वह बहुत अच्छा पॉइंट लेकर सबके सामने आए। कांग्रेस ने कोविड को लेकर हंगामा किया। विदेश में जो मुद्दे चलते हैं, विपक्ष उसे सदन में उठाता है। उनका काम भारत के विकास को रोकने का है। विपक्षी पीछे चलने वाली सोच के साथ जाना चाहते हैं। उनको ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग चाहिए।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने सीएए को रोक कर रखा है, उसको लागू नहीं करने द‍िया। अब वो कह रही हैं कि नए लोग वहां आ जाएं। अभी उनसे पश्चिम बंगाल के लोग नहीं संभल रहे हैं। उनको पहले अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। उनको पता है कि पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिंदू उनको छोड़कर भाजपा को वोट देते हैं। इसलिए उनको लुभाने के लिए वो ऐसा कह रही हैं। लोगों को उनसे बच कर रहना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service