नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की तथा उनसे राज्य में सड़कों को चौड़ा करने तथा सुधारने का अनुरोध किया, क्योंकि राज्य की अधिकांश आबादी सड़क परिवहन पर निर्भर है।
ठाकुर ने गडकरी से आग्रह किया कि मंडी जिले में जंजैहली-चैल चौक-नागवान सड़क को चौड़ा किया जाए, क्योंकि इस पर बड़ी आबादी की निर्भरता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत उदार वित्तीय सहायता की मदद से ही राज्य में अनेक राष्ट्रीय राजमार्गों और सुरंगों का निर्माण किया गया है।
गडकरी ने ठाकुर को सी.आई.आर.एफ. के तहत सड़कों को जल्द से जल्द चौड़ा करने का आश्वासन दिया। विपक्ष के नेता ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के लिए पूरा सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सड़क निर्माण का अधिकांश काम वर्तमान में केंद्र सरकार की मदद से हो रहा है।
Leave feedback about this