N1Live National जम्मू-कश्मीर : विश्वकर्मा योजना की लाभार्थी ने कहा – ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला लाभ’
National

जम्मू-कश्मीर : विश्वकर्मा योजना की लाभार्थी ने कहा – ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला लाभ’

Jammu and Kashmir: Beneficiary of Vishwakarma Scheme said - 'got benefits under the leadership of PM Modi'

जम्मू, 18 सितंबर । चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आईएएनएस ने पीएम मोदी की ‘विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर इसके लाभार्थी से बात की जिन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है।

जम्मू की रहने वाली रजनी देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘विश्वकर्मा योजना’ की लाभार्थी हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का बहुत लाभ उनको मिल रहा है।

सिलाई का काम करने वाली रजनी देवी ने सर्वप्रथम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा, “विश्वकर्मा योजना से हमें लाभ मिला है। मैं लंबे समय से सिलाई का काम करती आई हूं, लेकिन अब इस योजना से हमें और अधिक लाभ मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं काफी समय से ‘विश्वकर्मा योजना’ का लाभ उठा रही हूं। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं शुरू नहीं की थीं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हमें यह लाभ मिलना शुरू हुआ है और हम इस सहयोग से संतुष्ट हैं।”

बता दें कि पीएम मोदी के ‘विश्वकर्मा योजना’ का मुख्य मकसद उन शिल्पकारों की मदद करना है, जो पारंपरिक हुनर से अपना जीवन यापन करते हैं। इसके अंतर्गत लोहार, कुम्हार, बढ़ाई, नाई जैसे अन्य अन्य लोग जो हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन यापन करते हैं, उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

‘विश्वकर्मा योजना’ के अंतर्गत एक लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान है और सही तरीके से भुगतान करने पर आगे लाभार्थी को दो लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।

बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान होना है। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होनी है। सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे एक साथ 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।

Exit mobile version