January 20, 2025
National

जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर बना रहा पुलवामा का युवा, पीएम मोदी से हुआ प्रभावित

Jammu and Kashmir: Youth of Pulwama is making pictures of freedom fighters, impressed by PM Modi

पुलवामा, 27 नवंबर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक युवक मुंतज़िर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का रेखाचित्र बनाना शुरू किया। बुधवार को उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत की।

पुलवामा का युवक मुंतज़िर अब देशभर के विभिन्न लोगों की अलग-अलग तस्वीर बना रहे हैं। इसके जरिए वो अपने परिवार के लिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। जहां पुलवामा को आतंकवाद का दंश झेलना पड़ता रहा है। वहीं, अब यहां की तस्वीर बदल रही है। मुंतज़िर उन अन्य युवाओं के लिए रास्ता बना रहे हैं जो स्केचिंग, सुलेख और अन्य कलाओं के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी की स्कीम से मैं ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। पीएम मोदी की तस्वीर से सबसे पहले मैंने रियलिस्टिक स्केच बनाने की कोशिश की। यहां पर स्केचिंग को लेकर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां पर हम इसको सीख सकते हैं। मैं बहुत सी जगहों पर गया, लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला, जो हमें यह सिखाए, जिसके कारण हमें काफी मेहनत करनी पड़ी।

स्केच के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, हम उनकी स्केच बनाते हैं और हम खुद को बहुत खुश-किस्मत समझते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों की बहुत सारी स्केच हमने बनाई है और बहुत सारी अभी पेंडिंग में हैं, जिनको हमें बनानी है।

उन्होंने बताया कि यहां पर इस कला के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। मेरी सरकार से यह गुजारिश है कि यहां पर इस कला से जुड़ा एक प्लेटफॉर्म होना चाहिए। यहां पर इस कला को प्रमोट नहीं किया जाता, लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई आम बात नहीं है और स्केच कलाकार हर कलाकार से बेहतर है।

Leave feedback about this

  • Service