January 19, 2025
Entertainment

मॉरीशस में ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही जैस्मिन भसीन, शेयर किया वीडियो

Jasmine Bhasin is holidaying with boyfriend in Mauritius, shared video

मुंबई, 30 अप्रैल । एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ‘अनइंटरप्टेड ब्रेकफास्ट’ का एक वीडियो शेयर किया।

‘बिग बॉस 14’ फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हरे-भरे पेड़ और समुद्र की झलक दिखाई दे रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अनइंटरप्टेड ब्रेकफास्ट व्यू…”

एली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। एक्टर ने भी लोकेशन का व्यू दिखाया और इसे ‘वेदर’ के रूप में कैप्शन दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन के पास पंजाबी फिल्में ‘कैरी ऑन जट्टिये’ और ‘अरदास सरबत दे भल्ले दी’ लाइन में हैं।

Leave feedback about this

  • Service