January 5, 2026
Entertainment

अलग हुए जय भानुशाली और माही विज के रास्ते, बच्चों के लिए बने रहेंगे अच्छे दोस्त

Jay Bhanushali and Mahhi Vij part ways, will remain good friends for the sake of their kids

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज ने अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी प्रशंसकों को दी। बयान में उन्होंने साफ किया कि यह फैसला आपसी समझ से लिया गया है और इसमें कोई ड्रामा नहीं है।

जय और माही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा, “आज हम जिंदगी के सफर पर अलग होने का फैसला करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, तरक्की, दया और इंसानियत हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं।”

दोनों ने अपने तीन बच्चों – तारा, खुशी और राजवीर की खातिर हमेशा अच्छे माता-पिता और दोस्त बनने का वादा किया। उन्होंने लिखा, “हम बच्चों के लिए एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे और सही फैसले लेते रहेंगे। हालांकि हम अलग-अलग रास्तों पर चलेंगे, लेकिन इस कहानी में कोई विलेन नहीं है, इस फैसले से कोई नेगेटिविटी नहीं जुड़ी।”

बयान के अंत में उन्होंने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से सम्मान, प्यार और दया की अपील करते हुए आगे लिखा, “आप लोग कोई भी नतीजा निकालने से पहले समझें कि हम ड्रामा नहीं, बल्कि जीवन में शांति चाहते हैं और इसलिए हमने समझदारी भरा फैसला लिया। हम दोनों हमेशा एक-दूजे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे और हमेशा की तरह एक-दूसरे का साथ देंगे।”

जय और माही की जोड़ी टीवी जगत में काफी पसंद की जाती रही है। दोनों ने कई रियलिटी शोज में साथ काम किया है। जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। उनकी लव स्टोरी क्लब में हुई दोस्ती से शुरू हुई थी। वे साल 2013 में ‘नच बलिए 5’ के विनर भी रह चुके हैं।

साल 2017 में दोनों ने खुशी और राजवीर को गोद लिया। साल 2019 में माही ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है।

Leave feedback about this

  • Service