September 19, 2024
National

समय पर नहीं पहुंची जेसीबी, पुलिसकर्मी ने हथौड़े से बोल्डर तोड़कर चालू किया मार्ग

चमोली, 23 जुलाई । उत्तराखंड में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते कई सड़क मार्ग पर भारी बोल्डर गिर गए हैं। इसकी वजह से कई रास्ते बंद हो गए।

सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए पुलिस के एक जवान ने मार्ग से भारी बोल्डर को हथौड़े की मदद से तोड़ दिया। इसके बाद जाम की समस्या खत्म हो गई।

चमोली के पंच पुलिया कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरा। इसके कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया। सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। दो पहिया और चार पहिया वाहन लंबी कतार में खड़े नजर आए।

पुलिस-प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए अलर्ट मोड में आ चुका है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस विभाग समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को भी किसी भी आपातकाल घटना से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। इसकी एक जबरदस्त मिसाल कर्णप्रयाग कोतवाली में नियुक्त पुलिसकर्मी भगत लाल ने पेश की है।

जेसीबी मशीन के समय पर नहीं पहुंचने के कारण उन्होंने हथौड़े की मदद से पत्थर तोड़कर रास्ता बनाना शुरू कर दिया। भारी भरकम बोल्डर को तोड़कर भगत लाल ने सड़क मार्ग को खुलवाया और यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।

Leave feedback about this

  • Service