October 31, 2024
National

झारखंड में जेडीयू और एनडीए साथ में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : मंत्री श्रवण कुमार

पटना, 31 जुलाई । झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे।

इस चुनाव में जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर चुनावी मैदान में जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में झारखंड में चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।

प्रेस वार्ता के दौरान उनसे पूछा गया कि झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी तैयारी 11 सीटों पर है। इस पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने जो लिस्ट दी है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष से बात भी की, हम लोग भी बात कर रहे हैं। इसके अलावा एनडीए के साथ भी बातचीत होगी। इसके बाद ही सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल तस्वीर साफ हो पाएगी।

लेकिन, अभी यह कहना कि हम लोग झारखंड विधानसभा में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, थोड़ी जल्दबाजी होगी। इंतजार कीजिए, जल्द ही उम्मीदवारों के साथ लिस्ट भी जारी करेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की सरकार चला रहे हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जेडीयू-भाजपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं, भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि आगामी बिहार की विधानसभा चुनाव भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service