November 16, 2024
National

कोडरमा में लालू प्रसाद यादव की रैली पर जदयू का तंज, ‘इमामगंज के प्रत्याशी के लिए समय नहीं है’

पटना, 10 नवंबर । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को झारखंड के कोडरमा में एक रैली को संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवार सुभाष यादव के लिए जनता से समर्थन देने की अपील की। इस पर तंज कसते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद प्रमुख के पास झारखंड में रैली करने का समय है, लेकिन बिहार की इमामगंज सीट से लड़ रहे महादलित समुदाय के अपने प्रत्याशी के लिए समय नहीं है।

नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक क्षमता पर लालू प्रसाद यादव ने सवाल खड़ा कर दिया है। रौशन मांझी महादलित परिवार से आते हैं और इमामगंज से राजद के प्रत्याशी हैं। लालू प्रसाद यादव के पास यहां आने के लिए समय नहीं है, लेकिन कोडरमा से बेऊर जेल में बंद रह चुके उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच गए हैं।

इससे पहले लालू यादव ने कोडरमा में कहा कि उन्होंने बहुत मजबूती के साथ राजद बनाया है, ‘इंडिया’ एलायंस को भी मजबूती दी है। उन्होंने लोगों से राजद उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

राजद प्रमुख ने कहा, “हमारी ताकत के सामने भाजपा की ताकत क्या है।” पुराने अंदाज में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन हैं, कोई नहीं पूछता है। आज ‘इंडिया’ एलायंस में सब एकजुट हैं और इसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।”

आरक्षण पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जदयू नेता ने कहा, “किसकी क्या राय है हम नहीं जानते, लेकिन आरक्षण संवैधानिक अधिकार है। सामाजिक, आर्थिक बुनियाद पर आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है। 140 करोड़ लोगों को संविधान पर विश्वास है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं जो बिहार के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave feedback about this

  • Service