N1Live National जीत अदाणी ने शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में मदद का लिया संकल्प
National

जीत अदाणी ने शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में मदद का लिया संकल्प

Jeet Adani starts 'Mangal Seva', pledges to help 500 disabled women in marriage every year

देश के अग्रणी उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने बुधवार को ‘मंगल सेवा’ की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है।

7 फरवरी को विवाह बंधन में बंधने जा रहे जीत अदाणी ने अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों के साथ ‘मंगल सेवा’ शुरू की। इन जोड़ों को उन्होंने 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया।

गौतम अदाणी ने इस आयोजन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए जीत और होने वाली बहू दिवा को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।”

उन्होंने लिखा कि एक पिता के रूप में ‘मंगल सेवा’ उनके लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पावन प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।

अदाणी समूह के चेयरमैन ने लिखा, “मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।” जीत अदाणी की शादी दिवा शाह से शुक्रवार को होगी। शादी समारोह गुजरात के अहमदाबाद में होगा। दिवा सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

जीत अदाणी वर्तमान में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। कंपनी के देश के आठ हवाई अड्डों के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है। जीत हवाई अड्डा कारोबार के अलावा अदाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार की भी निगरानी करते हैं। वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं।

जीत की समाजसेवा की यह भावना उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित है। अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी अपने संगठन के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version