January 20, 2025
National

झारखंड चुनाव : जामताड़ा में 57 कुष्ठ मरीजों के लिए बना अलग मतदान केंद्र

Jharkhand Election: Separate polling center made for 57 leprosy patients in Jamtara

रांची, 20 नवंबर । ‘कोई भी वोटर छूटे नहीं’, इस लक्ष्य के तहत निर्वाचन आयोग ने जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत मिहिजाम में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के 57 कुष्ठ पीड़ित नागरिकों के लिए विशेष तौर पर मतदान केंद्र बनाया है। यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से दी गई है।

बताया गया कि मतदान केंद्र दूर होने की वजह से इस आश्रम के कुष्ठ पीड़ित वोटर मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। इसकी जानकारी मिलने पर स्नेहपुर सामुदायिक भवन में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु मतदान पदाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए वॉलंटियर भी मौजूद रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,219 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उन पर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service