N1Live National झारखंड: पलामू में सुपारी किलिंग की साजिश पुलिस ने की नाकाम, शिक्षक सहित चार गिरफ्तार
National

झारखंड: पलामू में सुपारी किलिंग की साजिश पुलिस ने की नाकाम, शिक्षक सहित चार गिरफ्तार

Jharkhand: Police foil contract killing plot in Palamu, four arrested including a teacher

झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने सुपारी किलिंग की साजिश को विफल करते हुए एक स्कूली शिक्षक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार शिक्षक एक रसोइया के पति की हत्या करवाने की योजना बना रहा था।

पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदिली कुंडौली निवासी शिक्षक सत्यदेव विश्वकर्मा पर आरोप है कि वह स्कूल की रसोइया पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। रसोइया ने यह बात पति को बताई तो दोनों पक्षों में बहस हुई थी। इसके बाद शिक्षक ने रसोइया के पति की हत्या की योजना बनाई और सुपारी के रूप में अपराधियों को 40 हजार रुपए की पेशकश की।

सत्यदेव विश्वकर्मा ने हत्या को अंजाम देने के लिए राजवंश परहिया, राजू साव और मंटू कुमार परहिया को साथ लिया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को उस समय दबोच लिया, जब वे वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि योजना के तहत शूटर राजवंश परहिया को गोली चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि अन्य आरोपी चाकू से हमला करने वाले थे। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि सत्यदेव विश्वकर्मा स्वयं को डॉक्टर बताकर इलाज करता था और इसी दौरान उसकी पहचान शूटर राजवंश परहिया से हुई थी।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राजवंश परहिया पहले भी डकैती के मामले में जेल जा चुका है। पूरे मामले का खुलासा छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में हुआ। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआई सुशील उरांव, अनिल कुमार रजक, राहुल कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version