N1Live National झारखंड के बजट सत्र का आगाज, चंपई सोरेन बोले- विधानसभा में उठाएंगे पेपर लीक का मुद्दा
National

झारखंड के बजट सत्र का आगाज, चंपई सोरेन बोले- विधानसभा में उठाएंगे पेपर लीक का मुद्दा

Jharkhand's budget session begins, Champai Soren said - will raise the issue of paper leak in the assembly

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार से आगाज़ हो गया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने बजट सत्र को लेकर बयान दिया। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि बजट सत्र अच्छा रहेगा।

भाजपा नेता चंपई सोरेन ने कहा, “विधानसभा की कार्यवाही पहले भी चलती रही है और अब भी अच्छे से चलेगी। मैं इतना ही कहूंगा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया जाएगा और सदन में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। हालांकि, नई सरकार है और जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, इसलिए अभी थोड़ा समय उन्हें दिया जाएगा।”

हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पेपर लीक मामले में सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने की कोशिशें हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि जो पेपर लीक हुआ है, उसके लीक होने का फायदा छात्रों को नहीं मिलने वाला था। मुझे लगता है कि इसके पीछे विपक्षी दलों की साजिश है। हमें पुलिस और एजेंसी पर भरोसा है, जल्द ही दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

निर्दलीय विधायक जयराम महतो ने कहा, “आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और राज्य की जनता को कई मुद्दों के समाधान का इंतजार है।”

बता दें कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए बीते शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की थी। हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैठक से दूरी बनाए रखी। भाजपा ने अब तक विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है।

Exit mobile version