February 1, 2025
National

जीतन राम मांझी का तेजस्वी पर आरोप, ‘वे खुद शराब पीते हैं’

Jitan Ram Manjhi’s allegation on Tejashwi, ‘He himself drinks alcohol’

पटना, 25 अक्टूबर । बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं, इसके कारण उन्हें लगता है कि बिहार में शराब बिक रही है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, “वे पीते हैं, इसलिए उन्हें ऐसा लगता है। यहां शराबबंदी है और लोग चोरी छिपे शराब पीते हैं, तो उसका क्या हिसाब है? उनको ज्यादा जानकारी है, वे तस्करी में लीन रहते हैं या कराते होंगे, इस कारण उन्हें ज्यादा जानकारी है।”

झारखंड चुनाव और बिहार में हो रहे उप चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र या झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी न केवल जीत रहे हैं, बल्कि बड़े अंतर से जीत रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्‍व पूरा विश्व स्‍वीकार कर रहा है। उन्‍होंने किसानों के लिए, बेरोजगारों के लिए जो नीतियां बनाई हैं, उससे लोगों को यह उम्मीद है कि भारत का विकास अगर कोई कर सकता है, तो नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। दुनिया के लोग कह रहे हैं कि 2030 आते-आते भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन कर रहेगा। यही कारण है कि महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए विशेष कार्य कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service