N1Live National जीतनराम मांझी की बहू कोई बड़ी चुनौती नहीं: रोशन मांझी
National

जीतनराम मांझी की बहू कोई बड़ी चुनौती नहीं: रोशन मांझी

Jitanram Manjhi's daughter-in-law is not a big challenge: Roshan Manjhi

गया, 29 अक्टूबर । इमामगंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी की सीधी लड़ाई हम प्रत्याशी दीपा मांझी से है। दीपा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं। रोशन के अनुसार जीत उनकी होगी क्योंकि जनता ऐसा चाहती है।

आईएएनएस से बातचीत में रोशन ने दावा किया कि उनका और दीपा मांझी का कोई मुकाबला नहीं है। बोले, “दीपा मांझी के चुनाव में उतरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इलाके की जनता चाहती है कि कोई स्थानीय व्यक्ति यहां से चुनकर आए। उनका मेरे साथ कोई मुकाबला नहीं है। वह बाहरी प्रत्याशी हैं।”

आगे कहा, भले ही जीतनराम मांझी वहां से दो बार जीत चुके हैं। केंद्र सरकार में मंत्री हैं, पर वह बाहरी हैं। इमामगंज में उनका वोटर लिस्ट में नाम है क्या? उनको जनता जिताना नहीं चाहती है।

मांझी ने जन सुराज प्रत्याशी पर भी तंज कसा। कहा, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी भले ही लोकल व्यक्ति हैं पर वह उनका पार्टी के प्रति किसी समाज का बेस वोट बैंक नहीं है। आप सब जानते हैं ऐसा नहीं है। जिस प्रत्याशी के साथ लोगों का अंधा सपोर्ट होता है, वही जीतता है। उनके साथ किसी का सपोर्ट नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, “जीतन राम मांझी कोई बड़ा चेहरा नहीं हैं। मैं बार-बार आपको बोल रहा हूं। मैं जीतने के बाद अपने क्षेत्र के विकास का काम करूंगा। डुमरिया बहुत पिछड़ा प्रखंड है। आज भी वह नक्सलियों का क्षेत्र कहा जाता है। लेकिन अब वहां नक्सली नहीं है।”

बता दें कि इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी का नाम शामिल है।

Exit mobile version