January 23, 2025
Entertainment

पोज देते वक्त अचानक खिसक गई जिया शंकर की ड्रेस की स्ट्रैप, वीडियो वायरल

Jiya Shankar’s dress strap suddenly slipped while posing, video goes viral

जिया शंकर ड्रेस स्ट्रैप: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिया शंकर जैसे ही पैपराजी के सामने पहुंचती हैं तो पोज देने के लिए कहती हैं. जब जयशंकर पोज दे रहे थे तो अचानक उनकी दाहिनी ओर की पट्टी खिसक गई। ऐसे में एक कैमरामैन कहता है- ‘हे भगवान’.

जिया शंकर ड्रेस स्ट्रैप: आजकल सोशल मीडिया पर मामी फिल्म फेस्टिवल के चर्चे छाए हुए हैं। इस दौरान कई एक्ट्रेस वहां पहुंच रही हैं.  फिल्म फेस्टिवल में एक्टर और एक्ट्रेस अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहे हैं. इन सबके बीच वहां पहुंची एक्ट्रेस जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह बेहद क्यूट और बोल्ड लग रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जिया शंकर का ये वीडियो वायरल क्यों हुआ.

आपको बता दें कि इस वीडियो में जब एक्ट्रेस जिया शंकर पैपराजी को पोज दे रही थीं तो अचानक उनकी ड्रेस की पट्टी खिसक गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के मुंह से ‘ओह माय गॉड’ निकल जाता है. खास बात यह है कि इसके बाद जिया शंकर ने इस उप्स मोमेंट को इतनी खूबसूरती से हैंडल किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिया शंकर जैसे ही पैपराजी के सामने पहुंचती हैं तो वह उनसे पोज देने के लिए कहती हैं. जब जयशंकर पोज दे रहे थे तो अचानक उनकी दाहिनी ओर की पट्टी खिसक गई। ऐसे में एक कैमरामैन कहता है- ‘हे भगवान’.

इसके बाद जिया शंकर बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए कहती हैं ‘ओह माय गॉड’. ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिया शंकर का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिया शंकर ने जिस तरह से इस उप्स मोमेंट को हैंडल किया है वो वाकई काबिले तारीफ है. जिया शंकर के बारे में वीडियो विरल भयानी नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 98000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

जिया शंकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मराठी फिल्म वेदा से फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनी हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था और सलमान खान ने भी इसमें एक छोटी सी कैमियो भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस जिया ने वर्जिन भास्कर 2 की वेब सीरीज में काम किया। जिया शंकर ने कई टीवी शोज में भी काम किया है और इसके बाद वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आ चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Leave feedback about this

  • Service