February 1, 2025
National

जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला की गाड़ी हादसे की शिकार

JJP President Ajay Chautala’s car meets with an accident

नारनौल, 26 जुलाई । जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की गाड़ी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अजय चौटाला और उनकी पत्नी नैना चौटाला बाल-बाल बच गए हैं।

यह हादसा नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ रोड पर हुआ है। गाड़ी से नील गाय के टकराने की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त अजय चौटाला अपनी पत्नी नैना चौटाला के साथ सिरसा की तरफ से चंडीगढ़ जा रहे थे।

इसी बीच रास्ते में नील गाय आ गई और यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अजय चौटाला और नैना चौटाला को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया।

इससे पहले साल 2019 में भी अजय चौटाला की गाड़ी दुर्धटनाग्रस्त हुई थी। 8 जनवरी 2019 को जींद जाने के दौरान उनकी गाड़ी का पहिया अचानक निकल गया था और फिर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। उस दौरान भी अजय चौटाला और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह बाल-बाल बचे थे।

Leave feedback about this

  • Service