N1Live National सिडकुल में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी का मामला, तीन बर्खास्त
National

सिडकुल में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी का मामला, तीन बर्खास्त

Job case on fake certificate in SIDCUL, three dismissed

देहरादून, 27 अक्टूबर । सिडकुल में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने का मामला सामने आया है। सिडकुल में स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन व दो ड्राइवर फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे। जिन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सिडकुल एमडी रोहित मीणा ने आदेश जारी किया है।

सिडकुल में हुए घोटाले की एसआईटी जांच कर रही थी। इसी दौरान सिडकुल में सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन राखी के प्रमाणपत्रों की जांच की गई तो पता चला कि उनके द्वारा दिया गया अनुभव प्रमाण पत्र गलत था। इसी तरह ड्राइवर विकास कुमार व अमित खत्री के 10वीं से संबंधित प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर सिडकुल एमडी रोहित मीणा ने तीनों को बर्खास्त कर दिया।

Exit mobile version