May 16, 2025
National

विपक्ष के बयानों पर जोगराम पटेल का पलटवार, ‘सेना हमारी शान, झूठ बर्दाश्त नहीं’

Jogram Patel’s retort to opposition’s statements, ‘Army is our pride, we cannot tolerate lies’

राजस्थान के कानून मंत्री जोगराम पटेल ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सेना के पराक्रम और देश की अखंडता के खिलाफ नकारात्मक और झूठी बातें फैलाकर गलत काम कर रही हैं। सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने में अदम्य साहस दिखाया है, जिस पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए।

पटेल ने विपक्षी नेताओं के हालिया बयानों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा, “ऐसे बयान पीड़ित परिवारों के दर्द को और बढ़ाते हैं। पीड़ित परिवारों ने स्वयं बताया है कि आतंकियों ने कायराना हरकत की। यह कहना कि धर्म के आधार पर गोली मारी गई, पूरी तरह गलत और अस्वीकार्य है। विपक्ष से अपील की कि वे मजहब के नाम पर इस तरह की संवेदनशील घटनाओं को गलत तरीके से पेश न करें।

कानून मंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के एक बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कथित तौर पर सेना के एक अधिकारी को जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया गया था। पटेल ने इसे ‘निंदनीय’ करार देते हुए कहा, “सेना पर पूरे देश को गर्व है। उस पर सवाल उठाना या किसी अधिकारी को अपमानित करना इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। इस तरह के बयान न केवल सेना का अपमान हैं, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी कमजोर करते हैं।”

पटेल ने आगे कहा कि विपक्ष का यह रवैया आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाइयों को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है। विपक्षी नेताओं से आग्रह है कि वे अपनी राजनीति के लिए सेना और पीड़ित परिवारों की भावनाओं का दुरुपयोग न करें। सेना हमारी शान है और उसकी बहादुरी पर सवाल उठाना देश के साथ गद्दारी है। आतंकी घटनाएं कायराना कृत्य हैं और इन्हें किसी धर्म या मजहब से जोड़ना अनुचित है। देशवासियों को एकजुट होकर सेना का समर्थन करना चाहिए।

वहीं बीते गुरुवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया है। आज पूरा देश अपनी सेना के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा था कि जो भी भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। यह जवाब पाकिस्तान को बालाकोट स्ट्राइक में मिला और अब ऑपरेशन सिंदूर में भी मिला। हमारी सेना और पीएम मोदी के आतंकवाद विरोधी फैसलों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि हम दुश्मनों को करारा जवाब देना जानते हैं।”

Leave feedback about this

  • Service