N1Live Entertainment डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर से जॉन अब्राहम ने की मुलाकात, कहा- ‘आपने भारत का नाम रोशन किया’
Entertainment

डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर से जॉन अब्राहम ने की मुलाकात, कहा- ‘आपने भारत का नाम रोशन किया’

John Abraham met double bronze medalist Manu Bhaker, said- 'You have brought glory to India'

मुंबई, 8 अगस्त । बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर से मुलाकात की और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है।

जॉन ने इंस्टाग्राम पर मनु के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दोनों मनु के जीते गए मेडल के साथ पोज देते और कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देखते नजर आ रहे हैं।

एक्टर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मनु भाकर और उनके प्यारे परिवार से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है!! रिस्पेक्ट।”

बता दें कि मनु ने विमेंस सिंगल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में 221.7 पॉइंट्स के साथ पहला मेडल जीता। वहीं, दूसरा मेडल सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। इस तरह वे एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।

मनु पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। वो रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस वापस रवाना हो जाएंगी।

वहीं, जॉन की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ के साथ जल्द नजर आएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें शरवरी और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा, जॉन अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म “तेहरान” में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर भी होंगी।

Exit mobile version