February 2, 2025
National

बेलारूस में कैथल के युवक की मौत, परिजनों ने लगाई शव वापस लाए जाने की गुहार

Kaithal youth dies in Belarus, family members appeal to bring back his body

कैथल, 30 अगस्त । हरियाणा के कैथल के एक युवक की मौत बेलारूस में हो गई है। इस मामले में युवक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से शव स्वदेश वापस लाने की अपील की है। पूरा मामला कैथल के बंदराना गांव का है।

युवक की मौत के मामले में 22 अगस्त को बेलारूस के दूतावास से सूचना मिली थी। सूचित किया था कि विशाल नाम के युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। युवक का शव बेलारूस में ही है। जिसके बाद दूतावास ने परिवार को सूचना दी कि यदि शव को वापस नहीं मंगवाया गया, तो बेलारूस सरकार शव का अंतिम संस्कार कर देगी। इसके बाद, स्थानीय पुलिस ने विशाल के घर जाकर इस बात की पुष्टि की कि वह इसी गांव का निवासी है।

इसके बाद परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि विशाल के शव को वापस लाया जाए और उसकी मौत की जांच की जाए। परिजनों का कहना है कि विशाल ने 6 अगस्त को फोन किया था और बताया था कि उसकी टांग में चोट लगी है और वह भारत वापस आना चाहता है। उसने अपने एजेंट से उसे वापस भारत भेजने की अपील भी की थी। हालांकि, एजेंट ने ऐसा नहीं किया और 7 अगस्त से परिवार का संपर्क भी युवक से नहीं हो पाया।

कैथल के एसपी राजेश कालिया के मुताबिक, “मुझे इस बात की सूचना मिली थी कि हमारे जिले के एक गांव के लड़के की कहीं विदेश से लौटते हुए मृत्यु हुई थी। इसके संबंध में कई लोगों ने मुझसे मुलाकात भी की थी। वह व्यक्ति एजेंट के माध्यम से विदेश गया था, तो यह बात जांच का विषय है कि एजेंट ने कैसे और किन परिस्थितियों में उसे विदेश भेजा। लोगों का भी कहना है कि उन्हें एजेंट पर शक है। मैने संबंधित एसओ को कार्रवाई के निर्देश दे दिए है। इस संबंध में जो भी लीगल ऐक्शन होगा वह लिया जाएगा।”

परिवार का आरोप है कि एजेंट और उनके सहयोगियों ने विशाल की जान के साथ खिलवाड़ किया। उन्हें शक है कि विशाल की मौत के पीछे एजेंट की भूमिका है।

Leave feedback about this

  • Service