N1Live National कमलनाथ के खास दीपक सक्सेना की भाजपा नेताओं से मुलाकात
National

कमलनाथ के खास दीपक सक्सेना की भाजपा नेताओं से मुलाकात

Kamal Nath's special Deepak Saxena meets BJP leaders

छिंदवाड़ा, 28 मार्च । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना इन दोनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। वे कांग्रेस छोड़ चुके हैं और उनकी भाजपा में जाने की चर्चाएं हैं। इसी बीच भाजपा के बड़े नेता बुधवार को सक्सेना के निवास पर पहुंच गए और काफी देर तक बंद कमरे में भी चर्चा हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित तमाम बड़े नेता बुधवार को छिंदवाड़ा में थे और इन नेताओं की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल कराने के बाद मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ दीपक सक्सेना के निवास पर पहुंच गए। उसके बाद इन नेताओं की सक्सेना के साथ बंद कमरे में चर्चा हुई।

सक्सेना ने पिछले दिनों ही कांग्रेस के विभिन्न पदों से इस्तीफा देने के साथ पार्टी छोड़ दी है। उनके पुत्र भाजपा में शामिल हो चुके हैं और चर्चा यह भी है कि दीपक सक्सेना भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

Exit mobile version