N1Live National कांगड़ा : आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप
National

कांगड़ा : आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप

Kangra: Excise department's action creates panic among illegal liquor makers

कांगड़ा, 26 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में इंदौरा के मंडी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आसपास के उन सभी क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया, जहां अवैध शराब बनाए जाने की आशंका थी। हालांकि, कारोबारियों को विभाग के लोगों के आने की खबर काफी पहले ही हो चुकी थी, जिसके बाद वो सभी फरार हो गए।

इस दौरान, आबकारी विभाग ने 103000 कच्ची शराब बरामद की, जिसे पंजाब में आपूर्ति के लिए भेजा जाना था, लेकिन उससे पहले इसे अधिकारियों द्वारा बरामद कर लिया गया।

बता दें, प्रदेशभर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसके तहत अब तक कई लोगों पर गाज गिर चुकी है।

इस दौरान, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।

वहीं, सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हम प्रदेश को किसी भी कीमत पर शराब मुक्त बनाकर रहेंगे, चाहे कुछ भी करना पड़े।

आबकारी विभाग ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी दिनों में नशे की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की पूरी संभावना है।

Exit mobile version