कांगड़ा जिले के पालमपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर टटेहल गांव के निवासी प्रशांत ठाकुर को दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (यूबीएस) में एसोसिएट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
पंचरुखी निवासी सतीश शर्मा ने बताया कि टटेहल के लिए यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि राजकुमार ठाकुर के बड़े बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से यह नौकरी हासिल की है। वह गांव और आसपास के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। गांव के लोगों ने प्रशांत और उसके माता-पिता को बधाई दी है। प्रशांत ने माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद कैंपस प्लेसमेंट के बाद टेक महिंद्रा में आईटी ट्रेनी के तौर पर काम किया। इसके बाद एचसीएल और सीवेंट जैसी नामी कंपनियों में मैनेजर के तौर पर काम किया। प्रशांत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को देते हैं, जिन्होंने उनकी पढ़ाई में मदद की।