January 20, 2025
Entertainment

कपिल शर्मा ने ‘ज्विगाटो’ की स्क्रीनिंग पर डिलीवरी ब्वॉयज के साथ बिताए खास पल

Kapil Sharma has a special moment with delivery boys at screening ‘Zwigato’.

मुंबई, पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खासा चर्चाओं में है। इसमें वह डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे है। मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग में उन्होंने डिलीवरी ब्वॉयज के साथ खास पल बिताया और उनके साथ ढेरों सेल्फी ली। कपिल ने कैप्शन में लिखा- ‘उन लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, जो हर दिन खुशियां बांट रहे हैं।’

हाल ही में पीवीआर और आईनॉक्स ने डिलीवरी बॉयज के लिए मुंबई और दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

नंदिता दास द्वारा निर्देशित ‘ज्विगाटो’ में तुषार आचार्य, सयानी गुप्ता और कई अन्य कलाकारों के साथ कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की कहानी मानस के जीवन पर आधारित है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है और फूड डिलिवरी वर्कर के तौर पर काम करने के लिए मजबूर हो जाता है।

इस कहानी के माध्यम से, निर्देशक ने बेरोजगारी और गरीबी जैसी कई सामाजिक वास्तविकताओं को बारिकियों से दिखाया है। यह भुवनेश्वर शहर में स्थानीय जीवन की झलक भी देता है।

Leave feedback about this

  • Service