January 19, 2025
National

‘करण दलाल पलवल को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं’ : गौरव गौतम

‘Karan Dalal wants to make Palwal into Bengal and Bangladesh’: Gaurav Gautam

पलवल, 8 सितंबर । हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने रविवार को लोगों से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल के बारे में कहा कि वह “पलवल को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं”।

गौरव गौतम ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र में भाजपा और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होगी तो केंद्र और हरियाणा सरकार की सभी योजनाएं पलवल में भी होंगी।”

पलवल सीट से कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भाजपा उम्मीदवार ने इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल की एक टिप्पणी पर उन्हें घेरते हुए कहा, “उसे सबक सिखाना है, उसे जमुना पार मैं छोड़ कर आऊंगा। उसे मेवात से चुनाव लड़वाएंगे जहां से वह इस तरह के बयान देते हैं। यह चुनाव गौरव गौतम का नहीं है, यह चुनाव हर उस पलवलवासी का है, जिसने मेवात के उस कांड को देखा है। यहां से 25 साल तक विधायक रहे करण सिंह दलाल कहते हैं कि “पलवल के लोग जूता-चप्पल छोड़ कर भागे थे, मेवात में चलना मुश्किल हो जाएगा”। मैं कहना चाहता हूं कि यहां की जनता करण सिंह दलाल का पलवल में चलना मुश्किल कर देगी। वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर आए हैं, वह पलवल को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।”

बता दें कि करण सिंह दलाल ने कुछ महीने पहले मेवात में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “भाजपा सरकार को चुनौती देता हूं अगर हिम्मत है तो नूंह में दोबारा ऐसी हरकत करके दिखाओ। अभी तो जूता-चप्पल छोड़कर भागे थे। आगे सड़कों पर चलने की गुंजाइश नहीं होगी।”

बता दें कि भाजपा ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में भाजपा ने 67 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बाकी 23 सीटों उम्मीदवारों के ऐलान बाकी है। पलवल में स्थानीय विधायक दीपक मंगला का टिकट काटकर गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है। दीपक मंगला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में करण सिंह दलाल को हराया था।

Leave feedback about this

  • Service