N1Live Entertainment करण जौहर ने ‘जिगरा’ के निर्देशक वासन बाला के बयान पर दिया स्पष्टीकरण
Entertainment

करण जौहर ने ‘जिगरा’ के निर्देशक वासन बाला के बयान पर दिया स्पष्टीकरण

Karan Johar gave clarification on the statement of 'Jigra' director Vasan Bala

मुंबई, 7 अक्टूबर । ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर करण जौहर ने अपकमिंग फिल्‍म ‘जिगरा’ का निर्देशन करने वाले वासन बाला के हालिया बयान पर सफाई दी है।

निर्माता-निर्देशक-अभिनेता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें इतना मजबूत होना चाहिए कि हम अपने जीवन को इतना स्थिर बना सकें कि कुछ नकारात्मक लोगों के मुंह बंद हो सकें।”

कैप्शन में एक लंबा नोट लिखते हुए करण जौहर ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया की नकारात्मकता उन्‍हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को छोड़ने के बावजूद परेशान करती है।

अपने नोट में उन्‍होंने लिखा, ”ट्विटर एक्स बन गया और मैंने सभी बकवास चीजों से नाता तोड़कर अपने गुस्‍से को शांत किया। लेकिन सोशल मीडिया पर चीजें इतनी तेजी से फैलती हैं, अगर आप इससे दूर भी हैं तो यह आपके पास आ ही जाती है।”

हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन’ के साथ बातचीत के दौरान वासन ने कहा था कि उन्‍होंंने करण जौहर को एक ईमेल भेजा था। उन्‍होंने उसी मेल को आलिया को फॉरवर्ड कर दिया। इसके बारे में उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया क्योंकि ईमेल में काफी गलतियां थी।

वासन के मजाकिया अंदाज वाले इस बयान को इंटरनेट पर लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और कुछ समय बाद करण को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

करण ने बताया, ” वासन बाला ने इंटरव्यू में पूरी मासूमियत और प्यार से बात की। इस इंटरव्यू ने पहले तो मुझे हंसाया मगर बाद में यह मेरे लिए परेशानी का सबब बन गया।”

उन्‍होंने कहा, ”वासन मेरे सबसे प्रतिभाशाली और अद्भुत सहयोगियों में से एक हैं और यदि आप उनका इंटरव्यू देखें और उनकी भाषा सुनें तो आप पूरी तरह समझ जाएंगे। मैं अपने हाथ जोड़कर सभी से कहता हूं कि कृपया गलत धारणाएं बनाने से पहले पूरा इंटरव्यू सुनें।”

Exit mobile version