March 20, 2025
Entertainment

‘नादानियां’ की आलोचना पर बोले करण जौहर, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’

Karan Johar said on the criticism of ‘Nadaniyaan’, ‘People will say something’

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म ‘नादानियां’ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इस पर करण की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ गुनगुनाकर आलोचना करने वालों को जवाब दिया।
मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे करण जौहर ने मीडिया से कहा, “बस यही कहूंगा कि एक पुरानी फिल्म के गाने के ये अल्फाज हैं..’कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत न जाए रैना’।”

करण जौहर ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म ‘नादानियां’ का निर्माण किया है, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इब्राहिम इस फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, खुशी कपूर की यह तीसरी फिल्म है। खुशी इससे पहले ‘आर्चीज’ और ‘लवयापा’ में नजर आई थीं। ‘नादानियां’ की कहानी पिया (खुशी कपूर) की यात्रा को बयां करती है, जिसमें वह अपने दोस्तों को बताती है कि उनका एक बॉयफ्रेंड है

जो असल में फेक होता है। कहानी में इब्राहिम और खुशी कपूर के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म परिवार, रिश्तों और दोस्ती की कहानी है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा ‘नादानियां’ को आलोचकों से नकारात्मक समीक्षा मिली। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फ्लॉप का टैग मिला। यूजर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी कमजोर है, तो कुछ का कहना है कि पहली फिल्म को देखते हुए इब्राहिम ने अच्छा काम किया है।

शौना गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के साथ महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज और दीया मिर्जा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘नादानियां’ का प्रीमियर 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।

Leave feedback about this

  • Service