January 20, 2025
Entertainment

करण जौहर के एक और ‘स्टूडेंट’ की हुई शादी, साझा किया प्यारा सा नोट

KJo walks down memory lane, as his ‘student’ gets married

मुंबई, बॉलीवुड फिल्ममेकर-प्रोड्यूसर करण जौहर के सभी ‘स्टूडेंट्स’ को उनका हमसफर मिल गया है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सबसे पहले वरुण धवन ने शादी की, उसके बाद आलिया भट्ट की रणबीर कपूर से शादी हुई और अब करण के तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कियारा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की बेहद खूबसूरत पिक्चर शेयर की। इस पिक्चर में सिड एक्ट्रेस के गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं दोनों से सालों पहले मिला था। शांत, मजबूत और काफी ज्यादा सेंसिटिव। उसके कई साल बाद मैं इस लड़की से मिला..शांत, मजबूत और सेंसिटिव..।

फिर वे दोनों एक दूसरे से मिले और तब मुझे इस बात का अहसास हुआ ये दो मजबूत व्यक्तित्व वाले लोग मिलकर एक बेहतरीन बॉन्ड बना सकते हैं। इसके बाद दोनों की मैजिकल लव स्टोरी शुरु हुई। इन दोनों को एक साथ इस तरह से देखना किसी परियों की कहानी से कम नहीं है।

फिल्म निर्माता ने कहा कि सगाई से लेकर मंडप तक इन दोनों के प्यार को हम सबने महसूस किया। लव यू सिड, लव यू कियारा, ऐसे ही हमेशा प्यार से एक दूसरे के साथ रहो।

Leave feedback about this

  • Service