July 21, 2025
Entertainment

करण वीर मेहरा को मिलेगा ‘डॉन 3’ में विलेन का रोल! विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद बढ़ी उम्मीदें

Karan Veer Mehra will get the villain’s role in ‘Don 3’! Expectations increased after Vikrant Massey’s exit

अभिनेता और ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा को मशहूर निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर देखा गया। खबर है कि करण को आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ में खलनायक की भूमिका में लेने के लिए विचार किया जा रहा है। यह रोल पहले विक्रांत मैसी निभाने वाले थे, लेकिन उनके फिल्म से बाहर होने के बाद यह मौका करण को मिल सकता है।

इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, “हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में फिल्म ‘सिला’ से उनका फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में उन्हें ‘डॉन 3’ में विलेन रोल के लिए अप्रोच किया जा सकता है।”

फरहान अख्तर निर्देशित ‘डॉन 3’ इस लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म के रिलीज की संभावना दिसंबर 2026 तक है। यह फ्रैंचाइजी 1978 में बनी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘डॉन’ से शुरू हुई थी। इसके बाद 2011 में इसके रीमेक ‘डॉन: द चेज़ बिगिन्स’ में शाहरुख खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण वर्तमान में ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर उमंग कुमार निर्देशित ‘सिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह ‘जहराक’ नाम के विलेन का खतरनाक किरदार निभा रहे हैं।

करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वह खून से लथपथ, लंबे उलझे बाल और हाथ में तलवार लिए नजर आए। इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!’

इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि सादिया फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म में अक्षय की बहन की भूमिका निभाई थी।

‘सिला’ को जी स्टूडियोज की ओर से दिखाया जायेगा। इसे ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। साथ ही इनोवेशन्स इंडिया भी इस फिल्म में जुड़ा है।

‘डॉन 3’ में करण वीर मेहरा की एंट्री दर्शकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ सकती है। फैंस फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service