January 19, 2025
Entertainment

आंखों में ‘कजरा मोहब्बत वाला’ लगाकर करीना कपूर ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- ‘असली मस्तानी’

Kareena Kapoor did a photoshoot by wearing ‘Kajra Mohabbat Wala’ in her eyes, fans said – ‘Asli Mastani’

मुंबई, 30 अप्रैल करीना कपूर खान ने अनारकली सूट में अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

फोटो में करीना ऑफ-व्हाइट और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार और हेवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है। एक्ट्रेस ने गोल्डन जूतियों के साथ अपने लुक को पूरा किया। इस लुक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप को चुना और मैरून बिंदी लगाई। साथ ही अपने बालों का जूड़ा बनाया।

तस्वीरों में गोल्डन इयररिंग्स ने फैंस का ध्यान खींचा। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “कजरा मोहब्बत वाला।” फैंस उनके इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘असली मस्तानी’। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बेहद खूबसूरत’।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी नजर आईं। दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। उनके आने वाले प्रोजेक्ट में ‘सिंघम अगेन’ शामिल है।

Leave feedback about this

  • Service