February 1, 2025
Entertainment

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में कंटेस्टेंट का डांस देख करिश्मा कपूर हैरान, कहा- ‘चीजें बदल गई हैं’

Karisma Kapoor was surprised to see the dance of the contestants in ‘India’s Best Dancer 4’, said- ‘Things have changed’

मुंबई, 15 जुलाई । बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बनाया। रोमांटिक फिल्म हो या कॉमेडी… संस्कारी लड़की का किरदार हो या तेज तर्रार का रोल, वह हर भूमिका में फिट जमीं। फिलहाल, वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इन दिनों ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में हैं।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के जज पैनल में करिश्मा कपूर शामिल हुईं और कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को देख हैरान रह गईं।

शो में ‘एंटरटेनमेंट स्पेशलिस्ट’ के तौर पर अपने रोल के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा, “मैं कई सालों से कई डांस रियलिटी शो का हिस्सा रही हूं, लेकिन हमेशा स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनना पसंद करती हूं, जहां मुझे अच्छा समय बिताने का मौका मिलता है। मैं हमेशा से मानती थी कि फुल-टाइम जज बनना एक बहुत बड़ी प्रतिबद्धता है। हालांकि, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के साथ चीजें बदल गईं।”

करिश्मा ने बताया, “सीजन के पिछले एपिसोड में मैं एक स्पेशल जज के तौर पर दिखी थी और शो की एनर्जी और नीति ने मुझे हमेशा प्रभावित किया। यही एक वजह थी कि मैंने जज के तौर पर शो का हिस्सा बनने का फैसला किया।”

करिश्मा ने कहा, “मैंने अपने करियर में डांस के साथ एक शानदार जर्नी तय की है और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा से पसंद करती रही हूं। मैं शो में कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को देख वाकई हैरान हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक अपना पूरा समर्थन देंगे।”

जज के तौर पर आपके क्राइटेरिया क्या हैं? करिश्मा ने कहा, “इस सीजन में जज के तौर पर, मैं डांस स्टाइल के शानदार बदलाव और कंटेस्टेंट्स की क्रिएटिविटी को देखकर रोमांचित हूं। यह प्लेटफॉर्म न केवल टैलेंट को बढ़ाता है, बल्कि पार्टिसिपेंट्स के बीच इनोवेशन और दृढ़ता की भावना को भी बढ़ावा देता है।”

उन्होंने कहा, “मैं टेरेंस लेविस और गीता कपूर के साथ इस जर्नी पर निकलने के लिए उत्सुक हूं, जहां हमारा लक्ष्य प्रत्येक डांसर को प्रेरित करना, सशक्त बनाना और उनके परफॉर्मेंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।”

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ का प्रसारण 13 जुलाई से सोनी पर शुरू होगा। करिश्मा कई रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं। उन्होंने ‘नच बलिए 4’ को जज किया था और बतौर गेस्ट जज ‘डांस इंडिया डांस 7’ और ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में शामिल हुईं।

Leave feedback about this

  • Service