N1Live National राम भक्तों को दशकों पुराने झूठे मुकदमों में फंसाने से बाज आए कर्नाटक सरकार : डॉ सुरेन्द्र जैन
National

राम भक्तों को दशकों पुराने झूठे मुकदमों में फंसाने से बाज आए कर्नाटक सरकार : डॉ सुरेन्द्र जैन

Karnataka government should desist from implicating Ram devotees in decades old false cases: Dr. Surendra Jain

नई दिल्ली, 3 जनवरी । विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर राम भक्तों को दशकों पुराने झूठे मुकदमों में फंसा कर कर्नाटक के हिंदू समाज में भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के समय दर्ज किये गए झूठे मुकदमों को पुनर्जीवित करने का षडयंत्र रच रही है।

30-35 वर्ष पुराने मामलों को, जिनके अंदर आरोपित अनेक व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है और अधिकांश की आयु 70 से 80 वर्ष के बीच में है, उन्हें फंसाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चूंकि वे मामले झूठे थे, इसलिए कुछ सरकारों ने बाद में वापस भी लिए। आज उनको दोबारा से पुनर्जीवित कर के उन कार्यकर्ताओं को, जो जीवित बचे हैं, दोबारा से गिरफ्तार किया जा रहा है। इन सब कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कांग्रेस सरकार आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है ?

उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक मामले उस समय झूठे तौर पर दर्ज किए गए थे। क्या वो उन सब को पुर्नजीवित कर कर्नाटक के हिंदू समाज में भय का माहौल पैदा करना चाहती है? क्या यही कांग्रेस का असली चेहरा है? एक ओर कांग्रेसी प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को प्राप्त करने के लिए लालाइत हो रहे हैं और वहीं, दूसरी ओर हिंदू कार्यकताओं पर इस तरह से अत्याचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है।

जैन ने कहा कि, “जिस समय 1949 में रामलला का विग्रह प्रकट हुआ था, उस समय भी पंडित जवाहरलाल नेहरू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस मूर्ति को जबरन हटाने की कोशिश की थी। धन्यवाद उन जिलाधीश महोदय का जिनकी बजह से वो प्रतिमा वहां रहीं। उसके पश्चात जब पहला चुनाव हुआ, अयोध्या में कांग्रेस के उम्मीदवार ने इसी आधार पर वह चुनाव लड़ा था कि यदि वो जीता तो वहां से मूर्ति हटा दी जाएगी। यही राम विरोधी चेहरा लेकर कांग्रेस बार बार सामने आ रही है।”

विहिप नेता ने चेताया कि कर्नाटक की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। एक ऐसा आंदोलन वहां खड़ा किया जाएगा कि कोई भी राम विरोधी, जनता की उस लहर का सामना नहीं कर पाएगी।

Exit mobile version