N1Live Entertainment कार्तिक सुब्बाराज की ‘जिगरठंडा डबल एक्स’ दिवाली पर होगी रिलीज
Entertainment

कार्तिक सुब्बाराज की ‘जिगरठंडा डबल एक्स’ दिवाली पर होगी रिलीज

Jigar Thanda

मुंबई,  एक्टर राघव लॉरेंस और एस.जे. सूर्या की एक्शन ड्रामा मूवी ‘जिगरठंडा डबल एक्स’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। ‘जिगरठंडा डबल एक्स’ 2014 में आई गैंगस्टर एक्शन फिल्म ‘जिगरठंडा’ का प्रिक्वे ल है यानी इसमें जिगरठंडा से पहले की कहानी दिखाई गई है।

फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने कहा, मुझे खुशी है कि जिगरठंडा डबल एक्स की रिलीज हम दिवाली के दिन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, जिगरठंडा को जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिला उसे दिखते हुए यह काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म उसका योग्य उत्तरदायी होगी।

यह तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।

फिल्म के लेखक और निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज हैं। इसके प्रोड्यूशर स्टोन बेंच फिल्म्स के कार्तिकेयन संथनम हैं।

फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी।

कार्तिकेयन संथनम ने कहा, जिगरठंडा की सफलता के कारण जिगरठंडा डबल एक्स की घोषणा से लोगों में काफी जिज्ञासा और उत्सुकता पैदा हुई थी।

उन्होंने कहा, मुझे बेहद खुशी है कि हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि जिगरठंडा डबल एक्स, जिसके लिए लोग उत्सुक हैं, इस दिवाली को तीन भाषाओं में रिलीज होगी।

Exit mobile version