N1Live Entertainment कार्तिक आर्यन ने शेयर की बहन की शादी की अनदेखी तस्वीरें, ‘कीकी’ के लिए बोले, ‘तुम पर गर्व है’
Entertainment

कार्तिक आर्यन ने शेयर की बहन की शादी की अनदेखी तस्वीरें, ‘कीकी’ के लिए बोले, ‘तुम पर गर्व है’

Kartik Aaryan shares unseen pictures from his sister's wedding, says to 'Kiki', 'So proud of you'

अभिनेता कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थे।

शनिवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें हर कोई शादी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। अभिनेता ने बहन के लिए भावुक नोट लिखा, “समय धीरे-धीरे हमारी जिंदगी को बदल देता है। आज का दिन भी कुछ ऐसा ही था। अपनी ‘कीकी’ को दुल्हन बनते देखकर लग रहा है, जैसे कई साल एक ही पल में सिमट गए।”

उन्होंने लिखा, “कीकी, मैंने तुम्हें एक छोटी बच्ची की तरह बढ़ते हुए देखा है, जो हर जगह मेरे पीछे-पीछे घूमती थी। आज तुम एक खूबसूरत, मजबूत और खुश दुल्हन बनकर अपनी नई जिंदगी की ओर बढ़ रही हो।”

अभिनेता ने लिखा, “कीकी, तुम जैसी हो, मुझे तुम पर गर्व है। बचपन की हमारी हंसी, लड़ाइयां, राज और हर याद के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं।”

उन्होंने यह भी लिखा, “आज जब तुम आगे चल रही थी, तो मेरा दिल तुम्हारे साथ ही था। अब तुम भले ही एक नए जीवन में आगे बढ़ रही हो, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा छोटी बहन ही रहोगी और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि तुम इतने सच्चे, अनमोल और केयरिंग इंसान के साथ हो।”

कृतिका अभिनेता कार्तिक से छोटी हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपना बॉन्ड शेयर करते रहते हैं।

अभिनेता कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म पहले 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव किया है।

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Exit mobile version