January 21, 2025
Entertainment

कैटरीना कैफ वीडियो: टाइगर 3 की ‘जोया’ का नवरात्रि में दबदबा, खूबसूरत साड़ी में एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न का जलवा..

Katrina Kaif Video: Tiger 3’s ‘Zoya’ dominates Navratri, the actress flaunts her beauty in a beautiful saree..

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में कैटरीना कैफ की पब्लिक अपीयरेंस भी बढ़ गई है. अब एक्ट्रेस नवरात्रि सेलिब्रेशन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए केरल के त्रिशूर पहुंचे। दरअसल, एक ज्वेलरी ब्रांड ने इन सेलेब्स को इनवाइट किया था। कैटरीना कैफ के अलावा नागार्जुन, चैतन्य अक्किनेनी, कृति सेनन, रश्मिका मंदाना, शिल्पा शेट्टी और वामिका गब्बी समेत कई सेलेब्स शामिल थे।

जोया का ट्रेडिशनल लुकनवरात्रि पूजा के दौरान ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने साड़ी कैरी की, लेकिन कैटरीना कैफ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया था. माथे पर लाल बिंदी लगाए कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. यहां देखें टाइगर 3 से जोया का ट्रेडिशनल लुक…टाइगर 3 का पहला गाना रिलीज हो गया है

कैटरीना कैफ लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म अपने ट्रेलर से चर्चा में बनी हुई है. अब नवरात्रि के मौके पर टाइगर 3 का पहला गाना लेके प्रभु रिलीज हो गया है. गाने में कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर अपना जादू चला रही है. गाने को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिले हैं. कैटरीना के लुक की भी काफी तारीफ हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Leave feedback about this

  • Service