January 21, 2025
Entertainment

कविता भाभी ने पहनी बिना ब्लाउज के साड़ी, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे…

Kavita sister-in-law wore a sari without a blouse, seeing the pictures you will also be…

‘कविता भाभी’ वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स का तड़का लगाने वाली कविता राधेश्याम हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर कविता भाभी ने ऐसी तस्वीरें शेयर कीं कि तस्वीरें देखकर फैंस आहें भरने लगे।ब्रा के साथ साड़ी पहनी इन तस्वीरों को कविता भाभी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों में कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी हुई है. खास बात यह है कि तस्वीर में कविता की ब्लैक कलर की ब्रा साफ नजर आ रही है और उनका क्लीवेज भी साफ नजर आ रहा है।बालकनी में पोज देते हुए इन तस्वीरों में कविता भाभी बालकनी में पोज देती नजर आईं। तस्वीर में कविता ने काले रंग की साड़ी भी पहनी हुई है. बड़ी गोल बिंदी और हल्का मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही खुले बाल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं.

ऐसे किया वैलेंटाइन डे विश इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कविता भाभी ने कैप्शन लिखा और फैन्स को ‘वेलेंटाइन डे’ भी विश किया। कविता ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे.’भारत की किम कार्दशियन कविता हैं’भारत की किम कार्दशियन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज के जरिए एक्ट्रेस ने दर्शकों को अपनी हॉट अदाओं से दीवाना बना दिया. यह वेब सीरीज इतनी बोल्ड है कि आप इसे अपने परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते।वास्तविक जीवन में काफी साहसी वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ में कविता ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। वहीं असल जिंदगी में भी शायरी काफी बोल्ड है। यहां तक ​​कि उनका इंस्टाग्राम भी हॉट फोटोज से भरा हुआ है. इस वेब सीरीज को आप उल्लू पर देख सकते हैं। ‘कविता भाभी’ वेब सीरीज की कहानी एक शादीशुदा महिला की कहानी है जो अपने पति के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों और कुछ अनजान लोगों के साथ भी संबंध बनाने से नहीं कतराती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Radheshyam (@actresskavita)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Radheshyam (@actresskavita)

Leave feedback about this

  • Service