February 3, 2025
National

केजरीवाल, ‘आप’ और आतिशी झूठ बोलने की मशीन हैं : वीरेंद्र सचदेवा

Kejriwal, AAP and Atishi are lying machines: Virendra Sachdeva

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोलने की मशीन हैं।

सचदेवा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था। वह गंदा खेल लोकसभा चुनाव से पहले आपने बिजली मंत्री के तौर पर शुरू किया था। 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को तंग करने का काम आपने किया। इसके पीछे आपकी मंशा लोकसभा चुनाव जीतना था। लेकिन, लोगों ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि हम इस समस्या का समाधान कराकर मानेंगे। भाजपा के सात सांसद एलजी से मिले। जिन बिजली कंपनियों ने इस एनओसी को बाध्य किया था वह डिस्कॉम के अधीन हैं। यानी की यह रोक आपने लगाई थी। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद एनओसी की रोक हटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने के लिए 6 अक्टूबर कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोग बुराड़ी में आए थे। कच्ची कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन को लेकर एनओसी का जो मसला था, वह भाजपा के सांसदों के प्रयास से सुलझाया गया है।

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था,1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए किसी भी तरह की एनओसी की जरूरत नहीं होगी। इस बारे में डिस्कॉम को आदेश दे दिये गये हैं।

डीडीए ने आदेश निकाला था कि बिजली कनेक्शन के लिए कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को एनओसी चाहिए होगा। इससे लोग दर-दर भटक रहे थे और कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। वहीं जो डीडीए के अधिकारियों को रिश्वत दे रहा था, उसे कनेक्शन मिल जाता था। अब दिल्ली सरकार ने डिस्कॉम को आदेश दे दिए हैं कि अब बिजली कनेक्शन के लिए किसी भी तरह की एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी।

Leave feedback about this

  • Service