N1Live Uttar Pradesh केजरीवाल ने यूपी-बिहार के लोगों का नहीं किया अपमान : फखरुल हसन चांद
Uttar Pradesh

केजरीवाल ने यूपी-बिहार के लोगों का नहीं किया अपमान : फखरुल हसन चांद

Kejriwal did not insult the people of UP-Bihar: Fakhrul Hasan Chand

लखनऊ, 11 जनवरी । सपा नेता फखरुल हसन चांद ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने यूपी-बिहार के लोगों का अपमान नहीं किया है।”

सपा नेता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा वोट कटवा रही है और अपने हिसाब से वोटरों का नाम लिस्ट में शामिल करा रही है। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से पूर्वांचली लोगों को फर्जी नहीं बताया है। भाजपा जानबूझकर ऐसे लोगों को वोट बनवा रही है, जो दिल्ली में नहीं रहते हैं।

उमर अब्दुल्ला के बयान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मजबूत स्‍थि‍त‍ि में हैं, इसल‍िए इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों ने उन्‍हें अपना समर्थन दिया है। इंडिया ब्लॉक भाजपा की सरकार बनने से रोकना चाहता है।

जीएसटी पर उन्होंने कहा कि आज गरीब लोगों पर टैक्स का बोझ है। हर चीज पर उन्हें टैक्स देना पड़ रहा है। सवाल यह है कि जनता को टैक्स से छुटकारा कैसे मिलेगा। भाजपा को जीएसटी पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के ह‍िंंदी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हिंदी अच्छी भाषा है, सबको स्वीकार करना चाहिए। हम समझते हैं कि सभी को अपनी भाषा से प्रेम होता है। लेकिन ह‍िंदी भाषा हमें एक दूसरे से जोड़ती है। किसी का बयान अपमान के लिए नहीं होता है।

इंडी अलायंस में पड़ रही टूट पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हास‍िल करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और देश के सभी राज्यों में समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति है। अगर किसी को गलतफहमी है, तो नतीजे आने के बाद सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी।

Exit mobile version