N1Live National केजरीवाल ने जनता को ठगने का काम किया, बनेगी भाजपा की सरकार : भुवन तंवर
National

केजरीवाल ने जनता को ठगने का काम किया, बनेगी भाजपा की सरकार : भुवन तंवर

Kejriwal did the work of cheating the public, BJP government will be formed: Bhuvan Tanwar

दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भुवन तंवर ने गुरुवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस बार राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनेगी।

भुवन तंवर ने आईएएनएस से कहा कि दिल्ली की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। बीते पांच साल में यहां की जनता इस बात का इंतजार कर रही थी कि कब विधानसभा चुनाव होंगे और आम आदमी पार्टी की यहां से विदाई की जाएगी। आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। लेकिन अब जनता ने मन बना लिया है कि इस विधानसभा चुनाव में आप की विदाई करनी है और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है।

उन्होंने कहा, “अगर जनता मुझे चुनती है तो मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि पांच साल कड़ी मेहनत करूंगा और जो सुविधाएं उन्हें केजरीवाल सरकार में नहीं मिलीं, वे भाजपा सरकार में दिलाई जाएंगी।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी भुवन तंवर के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर जनता से विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।

धामी ने लिखा कि पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध और विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version