N1Live National केजरीवाल ने जनता के पैसे खाकर 7 स्टार रिसॉर्ट निर्माण करवाया : वीरेंद्र सचदेवा
National

केजरीवाल ने जनता के पैसे खाकर 7 स्टार रिसॉर्ट निर्माण करवाया : वीरेंद्र सचदेवा

Kejriwal got a 7 star resort constructed by consuming public money: Virendra Sachdeva

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा। उनके मुताबिक पूर्व सीएम ने अपने आवास को सेवन स्टार रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया।

भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अरविंद केजरीवाल के पूर्व आवास का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, जनता के पैसे खाकर उन्होंने 7 स्टार रिसॉर्ट का निर्माण करवाया।

वीरेंद्र सचदेवा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीश महल की सच्चाई को बताते और दिखाते हैं। जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-स्टार रिसॉर्ट का निर्माण करवाया है। शानदार जिम, मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग आदि में करोड़ों खर्च किए। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहें है। इतने पैसों में दिल्ली का आम आदमी, डीडीए के 34 ईडब्ल्यूएस फ्लैट या 15 एलआईजी फ्लैट या 150 सीएनजी ऑटो या 326 ई-रिक्शा खरीद सकता है!”

सचदेवा ने पत्रकारों से कहा, “आज जो एक्लूसिव वीडियो शेयर किया गया है, वो उनके बाथरूम का है। उसमे उन सब चीजों का प्रयोग हुआ है, जो 7-स्टार रिजॉर्ट में होता है। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि घर, बंगला, सुरक्षा और गाड़ी नहीं लूंगा कहते थे। लेकिन उनकी काली कमाई का सच वीडियो में दिख रहा है। अब समझ में आता है कि वो क्यों वो देश के अकेले सीएम हैं, जो अपना घर जनता को दिखाने से डरते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली को लूटने, बर्बाद करने वाले और शराब की काली कमाई से कमाने वाले के शीश महल को दिल्ली की जनता देखे और समझे कि कैसे आदमी को उन्होंने अपना मुख्यमंत्री चुना। वो जनता की कमाई और टैक्स के पैसे से अपनी अय्याशी का सामान जुटा रहा है। मैं हैरान हूं कि क्यों दिल्ली सरकार शीश महल की चाबी के लिए तड़प रही थी। यह वीडियो शर्मसार करने वाला है, जो बताता है कि कैसे चुना हुआ मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ विश्वासघात करता है।”

Exit mobile version