N1Live National दिल्ली की बदहाल सड़कों और प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : दुष्यंत गौतम
National

दिल्ली की बदहाल सड़कों और प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : दुष्यंत गौतम

Kejriwal responsible for Delhi's bad roads and pollution: Dushyant Gautam

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुरुवार को विवेक विहार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अंडरपास का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की सड़कों की दयनीय स्थिति और बढ़ते प्रदूषण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। खास बात ये रही कि वो अपने साथ केजरीवाल का कटआउट लेकर पहुंचे। जिसमें लिखा था ‘कट्टर भ्रष्टाचारी’।

दुष्यंत कुमार गौतम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण किया और कहा कि यह सब केजरीवाल की नाकामी का परिणाम है।

भाजपा नेता ने कहा, “जिस प्रकार से सड़कें टूटी हैं, पॉल्यूशन फैल रहा है, गंदगी फैल रही है, इसके लिए सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल जिम्मेदार हैं। अरविंद केजरीवाल ने न तो कोई नया स्कूल बनाया है, न ही अस्पताल, और न ही कोई विकास कार्य किया है। केजरीवाल ने केवल दिल्ली को लूटने का काम किया है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और केजरीवाल को हटाकर भाजपा को चुनें। उन्होंने कहा, “आज परिवर्तन का समय है। दिल्ली को एक सक्षम और विकासशील सरकार की आवश्यकता है, और भाजपा ही वह पार्टी है जो दिल्ली का विकास सुनिश्चित कर सकती है। इसलिए, मैं लोगों से निवेदन करूंगा कि अपने वोट का इस्तेमाल करके इस भ्रष्टाचारी केजरीवाल को हटाकर भाजपा को चुनने का काम करें। ताकि, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार हो और दिल्ली का विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो दिल्ली में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। दिल्ली का विकास भाजपा के साथ ही संभव है, इसलिए केजरीवाल को हटाना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अच्छी सड़कें और हाईवे देने का काम किया।

बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों इन दिनों जनता के बीच है। एक तरफ केजरीवाल जनता के बीच जाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली की जनता के लिए काम किया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा लोगों के बीच जाकर केजरीवाल की नाकामियों को उजागर कर रही है।

Exit mobile version