December 4, 2024
National

केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में नरेश यादव की करतूतों के बारे में बताएं : शाजिया इल्मी

नई दिल्ली, 3 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा।

भाजपा प्रवक्ता ने ‘आप’ विधायक नरेश यादव द्वारा कुरान फाड़े जाने का जिक्र कर कहा, “दिल्ली में जब चुनाव प्रचार शुरू हो जाए, तब केजरीवाल अपने नेता नरेश यादव की काली करतूतों के बारे में बताएं कि किस तरह उन्होंने कुरान शरीफ के पन्ने फाड़े थे और इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया था। मुझे लगता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अरविंद केजरीवाल को अपने विधायक की इस करतूत के बारे में जनता को बताना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल खासकर मुस्तफाबाद, मटियामहल और ओखला जैसे इलाकों में जाएं और अपने नेता की करतूत के बारे में लोगों को बताएं।”

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव का जिक्र कर कहा कि वो संसद में संभल हिंसा को लेकर काफी उग्र हो रहे हैं। वो भी जाएं उत्तर प्रदेश चुनाव में उसे लेकर। खैर, नरेश यादव तो फिलहाल जेल में होंगे। लेकिन, अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें साथ लेकर जरूर जाएं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह पार्टी मुसलमानों के जज्बातों के साथ खिलवाड़ करने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकती है। यह पार्टी अब बहुत ही खतरनाक जगह पर आ चुकी है। अब इस पार्टी का यहां से लौटना बहुत ही मुश्किल है।

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का भंडाफोड़ करना बहुत जरूरी हो चुका है। ऐसी स्थिति में अब यह भी जरूरी हो चुका है कि इस पार्टी को ऑलआउट किया जाए। खासकर कुरान के प्रति जिस प्रेम को उनके विधायक ने दिखाया है, उसे भी उजागर करना जरूरी हो जाता है।”

Leave feedback about this

  • Service