N1Live Uttar Pradesh केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘अभी सिर्फ पाकिस्तान का पानी रोका है, बस चले तो उनकी सांसें भी रोक दें’
Uttar Pradesh

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘अभी सिर्फ पाकिस्तान का पानी रोका है, बस चले तो उनकी सांसें भी रोक दें’

Keshav Prasad Maurya targeted Akhilesh Yadav, said- 'Right now we have only stopped Pakistan's water, if we want then we can stop their breathing too'

लखनऊ, 3 मई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का पैरोकार न बनने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमारे निहत्थे पर्यटकों की हत्या की है। अभी हमने सिर्फ उनका पानी रोका है, हमारा बस चले तो हम उनकी “सांसें भी रोक दें”।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 का विधानसभा चुनाव चाहे अकेले लड़े या ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ, इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए। तीनों जगह पर ‘कमल’ खिला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में थोड़ा अंतर रहा, जिससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं। हालांकि, 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता गुब्बारे की हवा निकाल देगी और समाजवादी पार्टी को “समाप्तवादी पार्टी” बना देगी। उन्होंने कहा है कि जनता इनके फर्जी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की धज्जियां उड़ा देगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना जो भी कर रही है, देश के 140 करोड़ लोगों का सेना के लिए समर्थन है। हालांकि, कुछ नेता बीच-बीच में अनावश्यक टिप्पणियां करते रहते हैं। यह समय सेना और सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने का नहीं है। यह समय देश को एकजुट दिखाने और देश के दुश्मनों से बदला लेने का है।

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। यह सब जनता देख रही है। आतंकवादियों का समर्थन आज देश का मुसलमान भी नहीं कर रहा है। देश का मुसलमान भी आतंकवादी हमले का विरोध कर रहा है। मुस्लिम वोट बैंक की फसल काटने वाले, सरकार की किसी भी कार्रवाई का ‘विरोध करें या सवाल उठाएं’, जनता उसका जवाब देगी। जनता इनके हर कारनामे को देख रही है।

Exit mobile version