January 26, 2025
National

पीएम मोदी के कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘मुस्लिम लीग की छाप’ वाला बताने पर खड़गे का जवाब

Kharge’s response to PM Modi’s statement that Congress’s manifesto bears the ‘imprint of Muslim League’

नई दिल्ली, 8 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप बताने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है।

खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह व उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणा पत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीयों के खिलाफ अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया। आज भी वो आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान, महात्मा गांधी के आह्वान व मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया।”

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा, ”सभी जानते हैं कि आपके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और एनडब्ल्यूएफपी में अपनी सरकार बनाई। क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन अंग्रेज़ी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ को कैसे दबाना चाहिए? और, इसके लिए वे अंग्रेज़ों का साथ देने के लिए तैयार हैं?”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि मोदी-शाह व उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालात इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र- मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है।

आखिर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ”सच केवल एक है- कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है। उनकी सम्मिलित शक्ति, पीएम मोदी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगी।”

Leave feedback about this

  • Service