N1Live Entertainment जानिए, जाकिर खान की जुबानी… गली के लड़के से लेकर आप सबके दिलों का चहेता बनने तक का सफर
Entertainment

जानिए, जाकिर खान की जुबानी… गली के लड़के से लेकर आप सबके दिलों का चहेता बनने तक का सफर

Know, in the words of Zakir Khan... his journey from a street boy to becoming a favorite of all of you.

मुंबई, 22 जुलाई । भारत में स्टैंडअप कॉमेडी को पहचान दिलाने वाले जाकिर खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उनके शोज फुल होते हैं। वह अपनी पंचलाइन ‘सख्त लौंडा’ से काफी पॉपुलर हुए। जाकिर अब ‘आपका अपना जाकिर’ शो से टीवी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने गली के लड़के से लेकर सबके दिलों का चहेता बनने तक के अपने सफर पर बात की।

स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ-साथ जाकिर खान एक्टर भी हैं। वह हाल ही मेें वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के तीसरे सीजन में नजर आए थे। अब वह ‘आपका अपना जाकिर’ के साथ बतौर होस्ट टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं। इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही टेलीकास्ट किया जाएगा।

टीजर में जाकिर का एक कटआउट नजर आ रहा है, इसको ढेर सारी फूलों की माला पहनाई हुई है। इसे देख दो लड़के आपस में बात करते हैं। इस बीच आवाज आती है- ‘2024 में आएगा तो जाकिर ही’, यह सुनकर लड़का अपने दोस्त से पूछता है- ‘जाकिर? कौन जाकिर बे?’ जवाब देते हुए उसका दोस्त कहता है- ‘आपका अपना जाकिर भैया’.. यह सुनकर वह खुश हो जाता है और फिर दोनों बोलते हैं- ‘हम देखेंगे’….

इस नए अध्याय के बारे में बात करते हुए जाकिर ने कहा, “गली के लड़के से लेकर सबके दिलों का चहेता बनने तक का मेरा सफर शानदार रहा। आज भी, हर पल नया लगता है। मेरे फैंस ने मेरे हुनर ​​को पहचानने और ‘जाकिरिज्म’ के लिए मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, वह शानदार है।”

उन्होंने कहा, ”मेरा सपना हमेशा से ही लाइफ एक्सपीरियंस के साथ-साथ खुशियां बांटना रहा है। अब ‘आपका अपना जाकिर’ के साथ, मैं देश भर के कई घरों में खुशियां लाने के लिए रोमांचित हूं। मैं बस इतना कहना चाहूंगा… मम्मी, मैं टीवी पर आ रहा हूं।”

यह शो 10 अगस्त से सोनी पर प्रसारित होगा। इसमें अमृता खानविलकर और अल्का अमीन भी हैं।

जाकिर ने 2012 में कॉमेडी सेंट्रल के शो ‘इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप’ का खिताब हासिल किया और रातोंरात फेमस हो गए। वह न्यूज कॉमेडी शो ‘ऑन एयर विद एआईबी’ का हिस्सा रहे।

वह रेडियो शो का भी निर्माण कर चुके हैं। उन्हें साल 2017 में मशहूर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में बतौर मेंटर हिस्सा लेने का मौका मिला।

उन्होंने प्राइम वीडियो पर चार घंटे लंबे स्टैंडअप स्पेशल: ‘हक से सिंगल’, ‘कक्षा ग्यारहवीं’, ‘तथास्तु’ और ‘मनपसंद’ जारी किए हैं।

उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘कॉमिकस्तान’ में जज की भूमिका भी निभाई।

Exit mobile version