N1Live National पढ़ाई के दबाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, सॉरी
National

पढ़ाई के दबाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, सॉरी

Kota: Student commits suicide due to pressure of studies, writes sorry in suicide note

राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसने इस संबंध में एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों के नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं पढ़ाई के दबाव को नहीं झेल पा रहा हूं, सॉरी।

छात्र कोटा के विज्ञान इलाके में डकनिया रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर में पीजी में रह रहा था। वह पिछले साल मई में यहां आया था। यहां रहकर वह जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे जाहिर होता है कि बच्चे के ऊपर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव था।

वहीं, छात्र के भाई अजय ने कहा कि हम इस मामले में किसी पर भी आरोप नहीं लगाएंगे, क्योंकि मेरे भाई ने अपने सुसाइड नोट में साफ लिखा कि उसने पढ़ाई के दबाव की वजह से आत्महत्या किया है। हालांकि, वह पढ़ाई में अच्छा था। वह अपनी मर्जी से यहां आया था। उसने खुद ही परिवार के सामने कोटा आकर पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की थी। उस पर परिवार की तरफ से भी पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था।

छात्र ने बताया कि उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पढ़ाई करने में अक्षम है। जिसे देखते हुए अब वह अपना जीवन समाप्त कर रहा है।

अजय ने यह भी कहा कि उसकी रोज भाई से बात होती थी। कल भी हुई थी। मुझे उसकी बात से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि वह इस तरह का कदम उठा सकता है। होस्टल वालों ने हमें बताया कि आपके भाई ने आत्महत्या कर ली है।

विज्ञान नगर के थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि यह छात्र मूल रूप से मध्यप्रदेश के गुना का रहने वाला था। बुधवार शाम हमें सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। मौके पर परिजन भी पहुंच चुके हैं। हमें मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे पता चलता है कि उसने पढ़ाई के दबाव में आकर यह कदम उठाया है।

Exit mobile version