N1Live National कृष्णा नगर के भाजपा विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों से कहा ‘लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त’
National

कृष्णा नगर के भाजपा विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों से कहा ‘लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त’

Krishna Nagar BJP MLA listened to the problems of the people, told the officials 'negligence will not be tolerated'

नई दिल्ली विधानसभा की कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. अनिल गोयल ने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की और सख्त लहजे में कहा कि जिन अधिकारियों के काम में लापरवाही पाई जाएगी, उन्हें हटाया जाएगा।

डॉ. अनिल गोयल बुधवार को गीता कॉलोनी के नर्सरी और सफेदा झुग्गी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि जहां सफाई और अन्य जरूरी कामों में कमी नजर आएगी, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को जवाब देना होगा। अधिकारियों की आदतें खराब हो गई हैं। जो काम करेगा, वही रहेगा और जो काम नहीं करेगा, उसे हटाना पड़ेगा।

डॉ. अनिल गोयल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जनता के बीच आकर उनके मुद्दों को हल करना उनकी प्राथमिकता है। हमने जो वादे किए थे, उन्हें निभाना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित लोग हैं और भाजपा के कार्यकर्ता हैं। हमें काम करके दिखाना होगा, यह हमारी जिम्मेदारी है।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर गोयल ने कहा कि इस बारे में भाजपा विधायक दल की बैठक में चर्चा की जाएगी। हमारे 48 विधायकों की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। नए मुख्यमंत्री के लिए कोई भी व्यक्ति चुना जा सकता है। आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि भाजपा में 48 विधायक हैं और मुख्यमंत्री का चुनाव सभी विधायक मिलकर करेंगे। यह कोई ऊपर से तय नहीं करेगा, बल्कि 48 विधायक मिलकर इस पर निर्णय लेंगे।

इस दौरान गोयल ने यह स्पष्ट किया कि जो काम जनता की भलाई के लिए आवश्यक है, उसे प्राथमिकता दी जाएगी, और सभी अधिकारियों से इसी दिशा में काम करने की अपेक्षा की जाएगी।

Exit mobile version