January 24, 2025
Entertainment

कृति खरबंदा का ससुराल में हुआ भव्य स्वागत, पुलकित सम्राट के साथ किया डांस | घड़ी

Kriti Kharbanda got a grand welcome at her in-laws house, danced with Pulkit Samrat. Watch

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को मानेसर में एक शाही शादी के बंधन में बंध गए थे। शनिवार रात को यह जोड़ा पुलकित के माता-पिता के घर दिल्ली पहुंचा। दिल्ली आने के बाद कृति खरबंदा का ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नवविवाहित जोड़े को पुलकित के घर में प्रवेश करते हुए ढोल सफेद की धुन पर नाचते हुए देखा जा सकता है। शादी के एक दिन बाद यानी 16 मार्च को इस जोड़े ने अपनी शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें नवविवाहित जोड़ी कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट को उनके दिल्ली स्थित घर पर भव्य स्वागत के दौरान डांस करते देखा जा सकता है। शादी के बाद कृति फ्लॉवर प्रिंट साड़ी, डीप नेक ब्लाउज, हाथों में चूड़ियां और मैचिंग ज्वैलरी पहनकर अपने ससुराल पहुंचीं। वहीं, पुलकित सफेद धोती कुर्ता में नजर आए। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल घर में घुसते ही ड्रम पर डांस करना शुरू कर देता है. वहीं कृति के सास-ससुर अपनी बहू पर पैसे और फूलों की पंखुड़ियां बरसाते नजर आ रहे हैं.

कृति और पुलकित का वेडिंग लुक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। इस कपल ने अपनी शादी में बेहद अनोखा लुक अपनाया. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पेस्टल रंग के लहंगे की जगह गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. कृति गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं पुलकित ने पिस्ता रंग का कुर्ता-धोती सेट पहना था.

एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ गुलाबी चूड़ियां और मिनिमल मेकअप के साथ अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया। वहीं, पुलकित भी ऑफ-व्हाइट या बेज कलर को छोड़कर मिंट ग्रीन शेरवानी में नजर आए। उनकी शेरवानी कई मायनों में बेहद खास थी. सिर्फ रंग ही नहीं बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनकी शेरवानी पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था.

Leave feedback about this

  • Service