January 19, 2025
Haryana

Kuldeep Bishnoi renews his closeness with BJP?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई देने पर छिड़ी है चर्चा

कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी हैष इस संदर्भ में अब कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई देने पर चर्चा छिड़ गई है कि वे भाजपा के साथ नजदीकिय़ाँ बनने की फीराक में हैं। बिश्नोई ने नितिन गडकरी को एक अच्छा इंसान, अच्छा वक्ता, बेहतर नेता और अमेजिंग इंसान बताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है। इसके साथ ही कुलदीप ने भाजपा नेताओं के साथ हजकां-भाजपा गठबंधन की ट्विटर पर फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में सुषमा स्वराज कुलदीप को केक खिला रहीं हैं, जबकि नितिन गडकरी मंच साझा कर रहे हैं।

 

Leave feedback about this

  • Service